भुवनेश्वर। नक्सलियों की कायराना हरकत को अंजाम दिया। वन विभाग के कार्यालय से सशस्त्र नक्सलियों ने हथियार लूट लिया और जमकर तोड़फोड़ की है। घटना नयागढ़ जिले के दशपल्ला थाना क्षेत्र में स्थित वन विभाग में हुई। वन विभाग के अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात कुछ सशस्त्र नक्सली वन विभाग के कार्यालय में पहुंचे और बंदूक की नोक पर तीन बंदूक और सात मोबाइल फोन लूट लिए। नक्सलियों ने वन विभाग कार्यालय में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।