Home News कोण्डागांव : मक्का प्रसंस्करण ईकाई कोकोडी की स्थापना के संबंध मे हुई...

कोण्डागांव : मक्का प्रसंस्करण ईकाई कोकोडी की स्थापना के संबंध मे हुई समीक्षा बैठक

31
0

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मक्का प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना के संबंध में आवश्यक समीक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक में क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि ’’मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना हेतु प्राथमिक औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाये ताकि क्षेत्र के कृषकों को शीघ्र अतिशीघ्र प्रसंस्करण ईकाई की सौगात दी जा सके चूंकि प्लांट की स्थापना पूरे बस्तर संभाग के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, और इसमे कोई दो राय नही की यह प्लांट क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए एक रोल मॉडल बनेगा’’।
 बैठक मे जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम द्वारा मक्का प्रसंस्करण ईकाई की प्रगति के विषय मंे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें मक्का प्रसंस्करण ईकाई सदस्यता पंजीयन प्रपत्र बोर खनन, रसीद, बुक प्रिंटिग, भूमि जल सर्वेक्षण, मृदा क्षमता,  डी.पी.आर. का अनुमोदन मक्का प्रसंस्करण ईकाई कोकोडी हेतु जल आपूर्ति, राज्य शासन से बजट स्वीकृति, अन्य संस्थाओं से वित्तीय सहयोग व ऋण की स्वीकृति, कार्यालय स्थापना जैसे विषय शामिल थे। मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कृषक ऊपज उपार्जन प्रसंस्करण एवं फूटकर सहकारी संघ मर्यादित (नेकाफॅ) के क्षेत्रीय प्रबंधक चरण सिंह ने प्लांट स्थापना के बारे में कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा प्लांट के संबध मे सभी प्रकार के सर्वेक्षण पूर्ण कर लिए गये है जिसमें जल प्रबंधन, मार्केटिंग रणनीति, सम्भावित बाजार आधुनिक मशीनरी के आयात के संबंध मे विशेष रूप से फोकस किया गया है।
ज्ञात हो कि ग्राम कोकोडी मे माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण ईकाई एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोण्डागांव का गठन कर सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए कोण्डागांव द्वारा क्रमांक/ए.आर./के.जी.एन./19 दिनांक 12.02.2019 के नाम से पंजीयन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में मक्का उत्पादक कुल कृषक 65000 में से उत्पादक कुल कृषक 65,000 में से वर्तमान में 10668 कृषकों का पंजीयन कर कुल राशि 9818300.00 ( अन्ठानबे लाख अठ्ठारह हजार तीन सौ रूपये ) समिति के खाते में जमा कर दी गई है। इसके लिए प्रस्तावित भूमि ग्राम कोकोडी वि.ख. कोण्डागांव में खसरा नं. 12/01 रकबा 7.370 हेक्टेयर का चयन किया गया है। इसके अलावा मक्का प्रसंस्करण ईकाई स्थापना की डी.पी.आर. बनाने एवं मार्केटिंग तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण हेतु भारतीय राष्ट्रीय कृषक उपज उपार्जन, प्रसंस्करण एवं फूटकर सहकारी संघ मर्यादित (नेकॉफ) को कार्यादेश समिति के अनुमोदन उपरांत जारी किया गया है। साथ ही जल प्रबंधन हेतु कार्ययोजना बनाने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता में दल गठित किया गया था, प्राप्त कार्ययोजना प्रतिवेदन के आधार पर बल्लारी नाला में 03 स्टापडेम निर्माण भी किया जायेगा है। मक्का प्रसंस्करण ईकाई स्थापना हेतु आवश्यक विद्युत आपूर्ति 4000 के.व्ही.ए. हेतु ग्राम मसोरा में स्थापित केन्द्र से ग्राम कोकोडी तक 18.5 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाने की आवश्यकता होगी इस हेतु राशि 2.15 करोड़ की लागत अनुमानित है। इस मौके पर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री चंदन कश्यप, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री देवचन्द मातलाम , अध्यक्ष मक्का प्रसंस्करण ईकाई श्री बुधराम नेताम, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री रवि घोष ,एंव समिति के अन्य सदस्य, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नूपूर राशि पन्ना, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रेमी, उपसंचालक कृषि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।