छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के बुरकापाल में दो साल पहले नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. आज के दिन यानि की 24 अप्रैल 2017 को बुरकापाल कैम्प के पास नक्सली हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के 25 जवान शहीद हो गए थे और 7 जवान घायल हो गए थे. जिन्हे याद करते हुए आज बटालियन के जवान और अफसरों ने श्रद्धाजलि दी. इस दौरान कमांडेंट व एसपी मौजूद थे.
आज ही के दिन 24 अप्रैल 2017 को दोपहर 12 बजे सड़क निर्माण सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों पर करीब 300 हथियारों से लैस नक्सलियों ने चारों ओर से घेर कर जवनो की हत्या कर दी थी. साथ ही हथियार भी लूट लिया था. वहीं आज उन जवानों को सीआरपीएफ के जवान अधिकारी व जिले के एसपी डीएस मरावी ने श्रद्धाजंलि दी. सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि नक्सली हमलों के बाद भी आज सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर जबरदस्त दबाव बना कर डटकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिसके चलते आज नक्सलियों के कई बड़े लीडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं.