राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्राभावित क्षेत्र मानपुर का गांव खुरसेकला जहां ग्रामीण मूलभूत सुविधा से दूर रहे है. खुरसेकला गांव में ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण दो किलोमीटर दूर पैदल चलकर अपने लिए पानी लाते है. ग्रामीण झरिया (नदी में गड्ढा खोदकर पानी) का पानी पीने मजबूर है. अब खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन जागा और गांव में एक हैंड पम्प और एक सोलर पंप लगाया गया है.