Home News नक्सल हिंसा पीड़ित मतदान केन्द्र करमरी पर सयान-सियानिन मतदाताओं ने सेल्फी खींची...

नक्सल हिंसा पीड़ित मतदान केन्द्र करमरी पर सयान-सियानिन मतदाताओं ने सेल्फी खींची : सल्फी पेय से अच्छी सेल्फी, सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

11
0

लोकतंत्र के महापर्व पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्तर के लिए हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर जिले में कल गुरूवार को हुए मतदान करने के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रहीं। ग्रामीण सयान-सियानिन (बुर्जुग) पुुरूष-महिलाओं मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पवित्र महापर्व पर ‘‘वोटर सेल्फी जोन’’ में सेल्फी खींच कर या तस्वीर निकलवा कर अपनी मतदान के सुनहरे पल को मोबाइल में संजोकर रखा। ताकि वे भविष्य में अपने नाती-पोतों के साथ मतदान की यादों को साझा कर सकें। कई लोगों की दबी जुबान से कहते सुना गया कि सल्फी पर भारी पड़ी सेल्फी। सल्फी पेय से अच्छी सेल्फी है। निर्वाचन आयोग द्वारा सर्वश्रेष्ठ सेेल्फी को पुरस्कृत किया जायेगा।
    नारायणपुर जिले का नक्सल हिसा पीड़ित ग्राम करमरी मतदान केन्द्र-99 अतिसंवेदनशील, दुर्गम क्षेत्र और घने जंगलों-पहाड़ों से घिरा है, जहां सूरज की रोशनी भी धरती से मिलने से पहले पेड़ों से इजाजत मांगती है। ऐसी विपरीत परिस्थिति और दुर्गम रास्तों को पार कर कई ग्रामीण मतदाता पैदल चल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। सयान मतदाताओं में पारम्परिक वेश-भूषा तो कुछ आधुनिकता का मिला जुला असर देखने को मिला। जहां लोगों ने सेल्फी जोन में उत्साह के साथ तस्वीरें खींची और खिंचवाई।
    छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी मतदान केन्द्रा पर ‘‘वोटर सेल्फी जोन’’ आकर्षक पोस्टर डिजाइन किया गया था। इस पोस्टर को मतदान केन्द्र के बाहर लगाया गया। मतदान के बाद मतदाता इस पोस्टर के सामने खड़े होकर अमिट स्याही युक्त तर्जनी अंगुली दिखाते हुए सेल्फी ली। मतदाताओं सेल्फी खींचकर उसे अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक अंकित करते हुए फेसबुक टिव्टर पर #chhattisgarh Votes के साथ @CEOChhattisgarhको टेंग किया या ई-मेल cgelectionsselfiecontest@gmail.com पर भेजा। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी पर पुरस्कार दिया जाएगा।