जगदलपुर। बस्तर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज 62 मतदान दल वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रवाना किये गए। अधिकारिक जानकारी के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से आज 22 दल और बीजापुर विधानसभा क्षेत्र से 40 दल कड़ी सुरक्षा के बीच हेलिकॉप्टर से भेजे गए। ये सब मतदानकर्मी केन्द्रीय सुरक्षा बल के शिविर में रहेंगे और अगले दिन 5 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केन्द्र तक पहुंचेगे।