रायपुर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सली हमले लगातार जारी है। पिछले दिनों लगातार हुए नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गए थे। वहीं रविवार को मुख्यमंत्री की सभा से पहले भी मानपुर मोहला में नक्सलियों ने विस्फोट किया था। आज भी नक्सलियों ने कोण्डागांव नगर के आसपास दहशत फैलाने की कोशिश की और कोण्डागांव के जामपदर से लेकर ग्राम कारसिंग तक भारी मात्रा में नक्सली पर्चे फेंके। इन सभी पर्चों में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहा गया है। नगर के इतने पास फेके गए पर्चें से आम जनता में डर का माहौल बन गया है। फिलहाल जो सूचना मिल रही है। उसके अनुसार इस पर सर्चिंग की जा रही है।