बीजापुर। बस्तर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीन गांव के ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जहां एक ही कुटुंब के लोग मतदान करेंगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार नेतीवाड़ा मतदान केन्द्र में 43 मतदाता 17 परिवारों के, नतीकाकलुर में 52 मतदाता 21 परिवारों के हैं। वहीं मटटी मारका में 45 मतदाता 14 परिवारों के हैं। ये सभी लोग एक ही कुटुंब के हैं, जो तीन गांवों में निवासरत हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। ये सभी परिवार मुरिया और गोण्ड हैं। इन मतदाताओं का अपने-अपने समुदाय के लोगों से पारिवारिक रिश्ता है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र में स्थित ये सभी मतदान केन्द्र बस्तर संसदीय क्षेत्र के मतदाता संख्या के हिसाब से सबसे कम मतदाता वाले क्षेत्र हैं।
ये मतदान केंद्र महाराष्ट्र की सीमा से लगी पहाड़ियों से घिरे भोपालपटनम ब्लाक मुख्यालय से 22 से 29 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन मतदान केन्द्रों तक मतदान दल को पैदल दूरी तय करनी होगी। हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही इस इलाके में नौ ड्रोन भी छोड़े गए हैं, जो नक्सली गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। इस इलाके के लिए अर्धसैनिक बल के जवान भी पहुंच चुके हैं। यहां के लिए 40 मतदान दल कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर से रवाना किए गए हैं।