चुनावी माहौल और जिले की संवेदनशीलता को देखते जिला हॉस्पिटल का ब्लड बैंक भी अलर्ट है। मंगलवार को कटेकल्याण में शिविर लगाकर 20 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गई। इसमें दो यूनिट ब्लड महिलाओं ने दिया है।
जिले के संवेदनशील और पिछडा कहे जाने वाले कटेकल्याण में मंगलवार को लगे ब्लड डोनेशन कैंप में लोगों का रक्त परीक्षण हुआ। इसके बाद आम लोगों के साथ तीन डॉक्टरों सहित 20 स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में मीना और जयंती नामक दो महिला स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। बताया गया कि रक्तदान करने के लिए आधा दर्जन महिला कर्मी पहुंची थी, लेकिन परीक्षण के बाद अभी रक्तदान करने दो को उपयुक्त पाया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने सीएचएमओ डॉ एचएल ठाकुर भी मौजूद थे। ब्लड बैंक प्रभारी पैथॉलाजिस्ट ने शिविर में लोगों को रक्तदान की जरूरत और महत्व के संबंध में जानकारी दी। नईदुनिया से चर्चा में पैथालाजिस्ट डॉ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव है। इस दौरान क्षेत्र में घटना- दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। तब मरीजों के लिए अतिरिक्त ब्लड की जरूरत होती है। क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर विभाग ने कटेकल्याण में शिविर लगाया गया था।