लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए दस हजार जवानों की तैनाती रहेगी। मतदान केंद्र, दलों की सुरक्षा के साथ सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इतना ही नहीं मतदान केंद्र और दलों पर ड्रोन की नजर रहेगी। जिले के आसमान पर डेढ़ दर्जन ड्रोन उड़ान भर रहे हैं। ड्रोन के इनपुट से पुलिस सुरक्षा के उपाय कर रही है। 11 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव की तैयारी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील जिले में निष्पक्ष और सुरक्षति मतदान के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। ड्रोन की मदद ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिले में अभी 14 ड्रोन उड़ान भर रहे हैं। ये ड्रोन खासकर मतदान दलों की रवानगी से लेकर वापसी तक आसमान से नजर रखेंगे। इनसे मिलने वाली पल- पल की जानकारी की मुख्यालय में लगातार समीक्षा हो रही है। जानकारी के मुताबिक आठ ड्रोन का संचालन जिला बल और छह का सीआरपीएफ के अधिकारी कर रहे हैं। ड्रोन सड़कों के साथ गांव में भी उड़ान भर रहे हैं।
18 कंपनियां सड़क सुरक्षा में रहेंगी
सुरक्षति मतदान पर पुलिस प्रशासन का विशेष ध्यान है। खासकर जवानों के साथ मतदान दलों की सुरक्षा अहम है। अर्द्धसैनिक बल की 40 कपंनियां जिले में आमद दे चुकी हैं। इनके करीब 10 हजार जवानों को मतदान केंद्र, दल और सड़क सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। 18 कंपनियां सड़क सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इनका जिम्मा दलों को सुरक्षति केंद्र तक पहुंचाना और वापस लाना है। चुनाव के लिए पहुंची 40 कंपनियों के दस हजार जवानों के साथ पूर्व से पदस्थ सीआरपीएफ, जिला बल, सीएएफ और डीआरजी के जवान भी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। दलों को वाहनों पर सवारी करने की मनाही है और एक- दूसरी टीम से समन्वय बनाने कहा गया है।
थाना और कैंपों में ठहरेंगे दल
जिले में मतदान के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग नहीं होगा। दलों को सड़क मार्ग से मतदान केंद्रों तक पहुंचना है। दूरस्थ और संवेदनशील इलाकों के दलों को एक दिन पहले अर्थात 10 अप्रैल को ही मुख्यालय से रवाना कर दिया जाएगा। लगभग सभी मतदान केंद्र सड़क या करीब में हैं इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि रात आठ बजे तक सभी दल मुख्यालय पहुंच जाएंगे। बावजूद देर हुई तो यह दल रात्रि विश्राम नजदीकी पुलिस थाना और कैंपों में करेंगे। मतदान के बाद भी रात ठहरना हुआ तो कैंप और थाने में ही रूकेंगे। ज्ञात हो कि संवेदनशील इलाके के 59 मतदान केंद्रों को सुरक्षति स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
‘चुनाव में सुरक्षा के हर बिंदु पर चर्चा और तैयारी की जा रही है। करीब दस हजार जवान चुनावी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। मतदान केंद्र और दलों की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस है। दलों की निगरानी ड्रोन के जरिए भी होगी। बल और जवानों को चुनाव के दौरान ऐहतियात बरतने कहा गया है।’
-डॉ. अभिषेक पल्लव, एसपी, दंतेवाड़ा