Home News छत्तीसगढ़ : इमली मंडी में छाई रौनक, बाहर इमली भेजने का सिलसिला...

छत्तीसगढ़ : इमली मंडी में छाई रौनक, बाहर इमली भेजने का सिलसिला शुरू

24
0

जगदलपुर। इमली का सीजन बस्तर में शुरू हो गया है और वर्तमान में स्थानीय कृषि उपज मंडी में इमली की आवक शुरू होने से मंडी में रौनक के साथ-साथ समूचे व्यापार जगत में प्रसन्नता छा गई है। इमली के आवक से छोटे स्तर पर काम करने वाले व्यापारी व कार्य करने वाले हमालों में भी प्रसन्नता व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि बस्तर में इमली की फसल अधिक होती है और यहां की इमली खाड़ी के देशों सहित समूचे दक्षिण भारत व उत्तर भारत में अपनी गुणवत्ता के लिए हाथों हाथ बिकती है। नये सीजन में अभी तक बस्तर की इमली से स्थानीय मंडी में 10 लाख रुपए से अधिक का व्यवसाय हो चुका है और बाहर से आने वाली मांग के अनुसार बस्तर से बाहर इमली भेजे जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में गुणवत्ता के अनुसार इमली की खरीदी 3550-3700 रुपए प्रति च्ंिटल की दर पर हो  रही है। इस संबंध में मंडी व्यापारियों ने बताया कि इस समय इमली की खरीदी सीजन के अनुसार चल रही है, और व्यापारी अब इसे बाहर भेजे जाने के लिये तैयारी कर इसे भेज रहे हैं। इसके अलावा व्यापारियों को ई-ट्रेडिंग के अंतर्गत इमली बेचे जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा इसके पैकेजिंग के लिये भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।