Home News गरीब परिवारों को अब खरीदना होगा, बाजार से नमक और चना

गरीब परिवारों को अब खरीदना होगा, बाजार से नमक और चना

22
0

जगदलपुर। गरीब परिवारों को अभी तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाला चना और नमक अब नहीं मिल पा रहा है और उन्हें इसकी प्राप्ति के लिए बाजार की शरण लेना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों से जिले के 1 लाख 81 हजार 507 गरीब परिवारों को चावल, शक्कर, मिट्टी तेल, चना और मुफ्त में दो पैकेट अमृत नमक अभी तक प्राप्त हो रहा था। लेकिन अब गत दो माह से इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है और विवशता वश गरीब परिवारों को खुले बाजार से मंहगे मूल्य में इसे खरीदना पड़ रहा है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब अगले माहों में भी इन गरीब परिवारों को नमक और चना नहीं मिल पाएगा।

इस संबंध में सूत्र बताते हैं कि कुछ महीने पहले ही चना और नमक की आपूर्ति बंद होने की चर्चा चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल और मई माह का चना और नमक का आबंटन जारी नहीं हो पाया है और इस संबंध में विभागीय तौर पर चर्चा है कि यह योजना अब बंद हो गई है। इस योजना के बंद होने से सबसे अधिक परेशानी जिले के भीतरी क्षेत्रों के रहने वाले गरीब परिवारों को होना तय है। इस संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक एससी द्विवेदी ने बताया कि अप्रैल और मई का चना और नमक अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है और अब नमक व चना आएगा या नहीं इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में नमक और चना का जो पुराना स्टाक बचा हुआ है, उसे वितरीत किया जा रहा है।