Home News Bastar Seat : किसी ने वापस नहीं लिया नाम, सात प्रत्याशी मैदान...

Bastar Seat : किसी ने वापस नहीं लिया नाम, सात प्रत्याशी मैदान में

10
0

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा चुनाव में सात प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करते हुए चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया है।

चुनाव मैदान में भाजपा से बैदूराम कश्यप, कांग्रेस से दीपक बैज, सीपीआइ से रामूराम मौर्य, बसपा से आयतूराम मंडावी व शिवसेना से सुरेश कवासी के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी हैं। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में ही बस्तर संसदीय सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा।