Home News बीजापुर: बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना

बीजापुर: बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना

11
0

बीजापुर । नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में शुक्रवार को सुबह सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 168 बटालियन एवं जिला बल की पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली एवं कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गए थे। सर्च के दौरान इस पार्टी का नक्सलियों के एक दल के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से काफी मात्रा में फायरिंग की गई परंतु नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग गए।

सीआरपीएफ ने दावा किया है की इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली हताहत हुए हैं एवं घायल हुए हैं, फायरिंग के स्थान पर खून के धब्बे मिले हैं। सुरक्षा बल के तरफ से कोई नुकसान या घायल नहीं हुआ है। इलाके में गहन सर्च किया जा रहा है। सर्च के दौरान काफी मात्रा में आईडी बनाने के सामान एवं अन्य सामान मिले हैं। सीआरपीएफ 168 बटालियन के कमांडेंट ने की मुठभेड़ की पुष्टि की है।