लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विधानसभावार गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा, फ्लाईंग स्क्वायड, स्थैतिक निगरानी, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी टीम के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण पुराना जिला पंचायत ऑडिटोरियम भवन में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री एन.के. देवांगन एम.सी.सी., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल, कोषालय अधिकारी श्री एडमोन मिंज एवं मास्टर ट्रेनर इकलाख खान एम.सी.एम.सी. ने गठित दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के दौरान की जाने वाले कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस. लाल ने वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दल के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। कोषालय अधिकारी श्री एडमोन मिंज ने राजनैतिक दल एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के आय-व्यय के संधारण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने स्थैतिक निगरानी समिति के सदस्यों को आने जाने वाले वाहनों का सतत् जांच करने को कहा।