कलेक्टर श्री भोस्कर विलास संदिपान ने कल 19 फरवरी को अपने भ्रमण के दौरान अचानक जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम महलपारा में संचालित सखी वनस्टॉप संेटर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित संचालिका से काम काज आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवष्यक मार्गदर्षन दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सखी वनस्टॉप संेटर में आश्रयग्राही से भी चर्चा कर उनके रहन-सहन, खान-पान सहित उनके पति के काम-काज एवं उनके साथ उचित व्यवहार न करने का कारण पूछा और वहां संधारित अभिलेखों का भी अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सखी वनस्टॉप संेटर के कार्यो एवं दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वनस्टॉप सेंटर में सभी प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं को बिना किसी उम्र सीमा के बंधन के एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कोई भी हिंसा से पीडित महिला हेल्पलाईन नंबर 181 के माध्यम से संपर्क कर सकती है। कोरिया जिले में अब तक कुल प्राप्त 531 प्रकरणों में से 414 का सफलतापूर्वक निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई है।