Home News बेमेतरा : कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

बेमेतरा : कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

29
0

कलेक्टर महादेव कावरे ने आज साजा ब्लाक के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र घोटवानी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र में केवल 11 बच्चे ही उपस्थित पाये गए जबकि दर्ज संख्या 30 है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति चमेली चतुर्वेदी ने बताया कि गांव में श्रीमद भागवत कथा होने के कारण बच्चे की उपस्थिति कम है। जिलाधीश ने मध्यान्ह भोजन एवं रेडी-टू-ईट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मेनू का पालन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गंभीर कुपोषित बच्चों के संबंध में भी पूछताछ की। कार्यकर्ता ने बताया कि इस केन्द्र में गंभीर कुपोषित श्रेणी का एक भी बच्चा नहीं पाया गया। आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमति सहौद्रा बाई निर्मलकर के पूछने बताया कि वे बच्चों को बुलाने के लिए घर गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here