Home News उत्तर बस्तर (कांकेर) : लोकसभा निर्वाचन-2019 : निर्वाचन मे सेक्टर अधिकारियों का...

उत्तर बस्तर (कांकेर) : लोकसभा निर्वाचन-2019 : निर्वाचन मे सेक्टर अधिकारियों का महत्वपूर्ण कड़ी है-कलेक्टर

25
0

लोकसभा निर्वाचन की तैयारी हेतु जिले के सेक्टर अधिकारियों को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टरों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। मतदान दल के सभी सदस्यों को मतदान प्रक्रिया से अवगत करायें तथा उन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जावे।
    मास्टर ट्रेनर्स प्रध्यापक विजय रामटेके, नवरतन साव, व्याख्याता सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रधान अध्यापक गोविन्द सार्वा द्वारा सेक्टर अधिकारियों को मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तैयार करने, मतदान के पूर्व मॉकपोलकरने, सीआरसी करने, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सीलिंग, समय पर मतदान प्रारंभ करने इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों के दायित्व, मतदान पूर्व की जिम्मेदारियॉं, मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि के बाहर ही राजनितिक दलों के कार्यालय, आदर्श आचरण संहिता का पालन आदि की भी विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण पश्चात सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई तथा सूत्र वाक्य ’’मोर कांकेर, वोट कांकेर’’ का वाचन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सी.एल मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, कांकरे एस.डी.एम. सुश्री भारती चन्द्राकर, अंतागढ़ एस.डी.एम श्री सी.एल.ओंटी, पखांजूर एस.डी.एम निशा नेताम भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here