Home News जगदलपुर में 4 फरवरी से मनाया जाएगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह

जगदलपुर में 4 फरवरी से मनाया जाएगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह

12
0

जिले में 4 से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार है। परिवन और यातायात पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आम जनता के साथ छात्रों को भी जागरूक किया जाएगा।

पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, गाइड और सडक़ सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि वाहन चालकों और सडक़ पर चलने वाले राहगीरों को दिया जाएगा। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा के संबंध में परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस के साथ मिलकर नगर के चौक चौराहे पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान टै्रफिक हेल्प कार्ड और लाइसेंस बनाया जाएगा। वहीं स्कूल व कॉलेजों में पहुंचकर उन्हें ट्रेफिक नियम के बारे में जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here