शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को अपने मुख्यालय में निवास करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग प्रमुख एवं उनके अधीनस्थ मैदानी अमले मुख्यालय में ही निवास करना सुनिश्चित करें,अन्यंत्र स्थानों से आना-जाना न करें। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ अमले को मुख्यालय में रहने हेतु निर्देशित करें। यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय से अनुपस्थित पाया जाता है तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वतः जिम्मेदार होंगे।