-मेट्रिक छात्रावास भेजा के अधीक्षक द्वारा आत्महत्या प्रकरण के कारकों व कारणों की निष्पक्ष और विधि सम्मत जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानू साहू ने समिति गठित की है, जिसमें राजस्व अनुभाग भानुप्रतापपुर के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रेमलता मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. साहू तथा जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.एल. धु्रर्वे को शामिल किया गया है।
जांच दल द्वारा विभिन्न सात बिन्दुओं पर जांच किया जाएगा, जिनमें घटना की पृष्ठभूमि, आदिवासी विकास विभाग कांकेर के सहायक आयुक्त श्री के.पी. धु्रव द्वारा 24 जनवरी को छात्रावास अधीक्षकों की आहुत बैठक की सम्यक विवेचना, आत्महंता की ‘सुसाईड नोट’ में उल्लेखित दिमागी असंतुलन, चिकित्सकीय परामर्श या अन्य इलाज, आत्महंता का विभागीय अधिकारियों, छात्रावास के छात्रों के साथ व्यवहार, छात्रावास संचालन, ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के साथ सामाजिक संव्यवहार, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का संक्षेपिका व चिकित्सकों का अभिमत, पुलिस विभाग के घटना की विवेचना का निष्कर्ष, जांच के दौरान जांच अधिकारियों को प्राप्त अन्य तथ्यात्मक जानकारी जो घटना के लिए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष कारण रहा हो इत्यादि बिन्दुओं पर जांच की जाएगी। जांच समिति उपरोक्त बिन्दुओं पर सर्व संबंधितों को सूचना एवं सुनवाई का अवसर प्रदान कर प्रतिवेदन 15 दिवस के अन्दर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।