Home News छत्तीसगढ़- शारीरिक विकृति से ग्रसित मरीजों की पहचान हेतु शिविर 31 से

छत्तीसगढ़- शारीरिक विकृति से ग्रसित मरीजों की पहचान हेतु शिविर 31 से

13
0

 स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में शारीरिक विकृति से ग्रसित मरीजों की पहचान कर निःशुल्क ऑपरेशन सुविधान उपलब्ध करायी जायेगी।

इस दिशा में जिले के जन्मजात, दुर्घटना अथवा जंगली जानवरों के काटने के कारण शारीरिक विकृति से पीड़ित मरीजों के चिन्हकन हेतु 31 जनवरी को जिला अस्पताल, 1 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेकल्याण और एनएमडीसी अस्पताल बचेली में चिन्हाकन शिविर आयोजित किया।

इन शिविरों में चिन्हीत मरीजों को आकार आशा हॉस्पीटल हैदराबाद में निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दंतेवाड़ा, सिविल सर्जन जिला अस्पताल सहित संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here