जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैम्प में जवानों को सामान देकर लौट रही पिकअप वाहन पर नक्सलियों ने तीर धनुष और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे ड्राइवर को दो तीर लगे है, किसी तरह चालक ने घायलावस्था में ही गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई।
अरनपुर थाना टीआई सोन सिंह सोड़ी ने बताया कि, मुर्गा-मछली सप्लाई करने वाले व्यापारी सुब्रत की पिकअप वाहन अरनपुर थानाक्षेत्र के आगे ग्राम कोंदापारा, कोंडासावली और कमलपोस्ट पर लगे सीआरपीएफ कैम्प से मंगलवार की सुबह राशन सप्लाई कर लौट रही थी। अरनपुर थाना से महज दो किलोमीटर दूर नक्सलियों ने पहले पेड़ काटकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, मगर पिकअप चालक ने खतरे को भांपते हुए गाड़ी नहीं रोकी।
सड़क के दोनों तरफ घात लगाए नक्सलियों ने उस पर तीर से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर के हाथ में दो तीर लगे, बावजूद उसने तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर अरनपुर थाना पहुंच, अपनी जान बचाई। घायल चालक को मामूली चोट आई है, लेकिन अब वो सुरक्षित है। वहीं नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में सर्च बढ़ा दिया गया है।