कुसमुंडा से कोरबा की ओर गुरुलार को कोयला लेकर जा रहा ट्रेलर अचानक सर्वमंगला पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। 40 फुट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद ड्राइवर और खलासी को मामूली चोट आई है। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया।
वहीं सर्वमंगला चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल भेजा। घटना के बाद सर्वमंगला पुल पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। किसी तरह पुलिस ने यातायात सामान्य किया।