Home News बालाजी मंदिर का वार्षिक महोत्सव 13 फरवरी से

बालाजी मंदिर का वार्षिक महोत्सव 13 फरवरी से

225
0

भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिर का 18वां वार्षिक महोत्सव 13 से 17 फरवरी तक दैवज्ञ पंडितों के मंत्रोच्चारण एवं वैदिक अनुष्ठानों के बीच संपन्न होगा। सभी कार्यक्रम आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के अर्चक अंपोलू अनंतवेंकट श्रीनिवासाचार्यालु तृयशहस्त्राधिका मंदिर प्रतिस्थापक के संपूर्ण पर्यवेक्षण में शास्त्रानुसार करवाया जाएगा।

दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन और श्रीबालाजी टेंपल कमेटी ने समस्त श्रद्धालुओं से पुण्यलाभ लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here