Home क्रांइम ब्रिटेन में लिखी गई दिल्ली की स्क्रिप्ट, एक फोन कॉल और शूटरों...

ब्रिटेन में लिखी गई दिल्ली की स्क्रिप्ट, एक फोन कॉल और शूटरों ने प्रॉपर्टी डीलर पर बरसा दी गोलियां

18
0

दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले पश्चिम विहार में पॉपर्टी डीलर डीलर राजकुमार दलाल की गोली मारकर की गई हत्या. उन्होंने बताया है कि ये पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा लगता है. हत्या के लिए दिल्ली के शूटरों को ब्रिटेन से फोन किया गया था. घटना में शामिल दोनों शूटरों शुभम और शौकीन को अंबाला पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों शूटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हैं. कपिल सांगवान की दिल्ली के मंजीत महल से दुश्मनी है, जबकि मृतक राजकुमार की मंजीत महल गैंग से नजदीकी है और इसीलिए हत्या को अंजाम दिया गया. कपिल सांगवान उर्फ नंदू अभी ब्रिटेन में है.

गौरतलब है कि बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व में 11 अप्रैल की सुबह अज्ञात हमलावरों ने 50 वर्षीय ‘प्रॉपर्टी डीलर’ राजकुमार की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजकुमार पर उस वक्त फायरिंग की गई, जब वह अपनी ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चला रहा था. हमलावरों ने कथित तौर पर उसे घेर लिया और उस पर गोलियां चला दीं. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पीड़ित ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ हालत में पड़ा दिखाई दिया. 11 अप्रैल की सुबह करीब सात बजकर 15 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में सूचना मिली कि एसबीआई कॉलोनी के पास गोलीबारी हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.