मेहुल चोकसी नाम तो आपने सुना ही होगा, वही पंजाब नेशनल बैंक को 13500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाला आरोपी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर अब एक बड़ी कहानी सामने आई है. घोटाले के बाद चोकसी भारत छोड़कर भाग गया था. फिर उसने एक आरोप लगाया. उसने कहा कि उसका अपहरण हुआ था. अब इस अपहरण में एक हंगेरियन महिला का नाम आया है. आरोप है कि यह महिला ‘हनीट्रैप’ थी.
असल में मेहुल चोकसी एंटीगुआ में रहता था. अचानक वह डोमिनिकन गणराज्य में मिला. वहां उसे पुलिस ने पकड़ लिया. चोकसी ने कहा कि कुछ भारतीय लोग उसे जबरदस्ती एंटीगुआ से लाए थे. इसके बाद उसे नाव में डालकर डोमिनिकन गणराज्य ले गए. इस कथित अपहरण के बाद एक महिला चर्चा में आई.