राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक 70 साल के प्रेमी और 50 साल की प्रेमिका को अचानक से पकड़ा. जब इन दोनों प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो जो भी खुलासा दोनों ने किया उससे जीआरपी के होश उड़ गए. जीआरपी ने बताया कि दोनों की तलाश दो महीने पुराने के मर्डर केस में थी.
पंजाब के अमृतसर में बुटारी और ब्यास रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे पटरियों के पास जीआरपी को एक व्यक्ति का शव मिला था. शव मिलने के दो महीने बाद जीआरपी ने हत्या के आरोप में एक महिला और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
कैसे हुई पहचान
जीआरपी ने मृतक की पहचान निक्का रय्या खुर्द गांव के कश्मीर सिंह के रूप में की थी. जीआरपी ने कश्मीर सिंह के मर्डर के आरोप में उसकी पत्नी बलविंदर कौर उर्फ बिंद्रो (50) और उसके प्रेमी की पहचान अमर सिंह (70) के रूप की है. बताया जा रहा है कि अमर सिंह अमृतसर के कथुनांगल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दियालगढ़ गांव का रहने वाला है. जीआरपी थाने के एसएचओ बलबीर सिंह घुमन ने बताया कि 7 फरवरी को पुलिस को बुटारी-ब्यास रेलवे सेक्शन पर रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव मिला था. इसके बाद में मृतक की पहचान कश्मीर सिंह के रूप में हुई, जब उसके बेटे साजन सिंह ने शव की पहचान की.