Home छत्तीसगढ़ एक साल से रांची में मचा रहे थे तांडव, मध्य प्रदेश के...

एक साल से रांची में मचा रहे थे तांडव, मध्य प्रदेश के इस गैंग से निकला कनेक्शन

19
0

झारखंड की राजधानी रांची में दर्जन भर से ज्यादा फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पारदी गैंग के 3 शातिर चोरों को पुलिस ने आखिकार काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर ही लिया. हालांकि इनके गिरोह के अन्य सदस्य अब भी पुलिस के गिरफ्तार से दूर हैं. इस गिरोह के पास से गुलेल सहित चोरी में इस्तेमाल किए जानेवाले कई औजार भी मिले हैं. वहीं, इन चोरों की निशानदेही पर गला हुआ 71 ग्राम सोना भी पुलिस ने बरामद किया है. ये सोना रामगढ़ जिले के प्रतिष्ठित जेवर दुकान जेके ज्वेलर्स से बरामद हुए हैं जहां ये चोर सोने को बेचा करते थे.

दरअसल, मध्यप्रदेश गुना का ये गिरोह काफी शातिर है. इस गैंग में महिलाएं समेत कई लोग हैं जो दिन के वक्त रेकी करते थे.खास बात यह कि रेकी करने के लिए ये गुलेल का भी इस्तेमाल किया करते थे. वहीं, अपार्टमेंट में किसी बहने घुस कर ये गिरोह के गुर्गे बंद फ्लैट की जानकारी इक्कठा किया करते थे और मौका पाकर उन फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते. ये गिरोह चोरी के औजार को भी अपने हिसाब से तैयार करता था जिससे ये आसानी से छोटी की वारदात को पलक झपकते अंजाम दे दिया करते थे.