Home क्रांइम दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को किसने मारी गोली

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को किसने मारी गोली

21
0

स्पेशल स्टाफ का पिछले दिनों तिलक नगर इलाके में बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर में एक कॉन्स्टेबल गोलियां लगने से घायल हो गए। हालांकि स्टाफ ने पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लेने का दावा किया। मगर बीती रात क्राइम ब्रांच और दो बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ हड्डी और कैलाश उर्फ भोला के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है। अब फिर दावा किया जा रहा है कि इन दोनों बदमाशों ने ही कॉन्स्टेबल संदीप को गोली मारी थी। यानी साफ है कि आउटर जिला पुलिस ने पहले हुए एनकाउंटर के दौरान फरार हुए बदमाशों का जिक्र ही नहीं किया था। आज सुबह भी जब इस मामले पर डीसीपी आउटर सचिन शर्मा से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कहा, क्राइम ब्रांच ही ब्रीफ करेगी। जबकि क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने साफ कर दिया कि अब जो आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने ही कॉन्स्टेबल को गोली मारी थी। क्राइम ब्रांच ने आज दोपहर डेढ़ बजे मामले पर प्रेसवार्ता भी बुलाई थी।