Home देश पीएम मोदी बोले- यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं, भारत के औद्योगिक नक्शे...

पीएम मोदी बोले- यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं, भारत के औद्योगिक नक्शे का अहम हिस्सा

15
0

मोदी ने कहा कि मैं एक और विषय पर भी चर्चा करना चाहता हूं। कल देश ने बैसाखी का पर्व मनाया। कल ही जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था। यह पहलू मानवता के साथ देश के साथ खड़े होने के जज्बे का है। इस जज्बे का नाम शंकरन नायर है। इनका नाम सुना नहीं होगा, लेकिन इस नाम की चर्चा खूब हो रही है। उस जमाने में वे अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर विराजमान थे।

वे सत्ता के साथ रहने का सुख-चैन, सब कुछ कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने विदेशी शासन के विरुद्ध जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में आवाज उठाई। उन्होंने पद छोड़ दिया। केरल के थे, लेकिन घटना पंजाब में घटी थी। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर लड़ने का फैसला किया। वे अपने दम पर लड़े और अंग्रेजी साम्राज्य को हिलाकर रख दिया।