Home देश बिहार के इस मंदिर में तीन नकाबपोश घुसे, पुजारी को पिस्तौल की...

बिहार के इस मंदिर में तीन नकाबपोश घुसे, पुजारी को पिस्तौल की नोंक पर गर्भ गृह ले गए

17
0

रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के विभूतिपुर थाना इलाके में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर भगवान के मंदिर को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने मंदिर के पुजारी को पिस्तौल की नोंक पर लेकर 100 साल से भी अधिक पुरानी अष्टधातु की मूर्ति और स्वर्णाभूषण सहित महंगे जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना भुसवर पंचायत की है, जहां गांव के राम जानकी ठाकुरबाड़ी पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मंदिर के पुजारी से गर्भगृह का ताला खुलवाया और फिर 100 साल से भी अधिक पुराने भगवान श्री राम जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी कर ली. इतना ही नहीं सती मंदिर में रखे सोने चांदी एवं अन्य महंगे जेवरात पर भी हाथ साफ किये.

घटना के संदर्भ में मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास तीन की संख्या में अपराधी मंदिर में घुसे.इसके बाद हथियार का भय दिखाकर मंदिर के पुजारी से गर्भगृह की चाबी लेकर वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट भी की. वारदात को अंजाम देने आए सभी अपराधी नकाबपोश थे. मूर्ति लेकर सभी अपराधी जब वहां से निकल गए तो पुजारी ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के ग्रामीण वहां पर जुटे और फिर इसकी सूचना विभूतिपुर थाना को दी. सूचना के करीब 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, इस वारदात को किस आपराधिक गिरोह ने अंजाम दिया गया है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.