Home ब्रेकिंग दिल्‍लीवालों मकान या प्रॉपर्टी किराये पर देने से पहले सौ बार सोचें,...

दिल्‍लीवालों मकान या प्रॉपर्टी किराये पर देने से पहले सौ बार सोचें, वसंत कुंज में हुआ ऐसा कांड

19
0

देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा की काफी सख्‍त व्‍यवस्‍था रहती है. चप्‍पे-चप्‍पे पर दिल्‍ली पुलिस के जवानों की तैनाती रहती है. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे आमलोगों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ जाते हैं. एक बार फिर से दिल्‍ली में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. महानगर के जफराबाद इलाके का रहने वाला एक शख्‍स वसंत कुंज इलाके में गोदाम किराया पर लिया था. इसके बाद उसने वहां गैरकानूनी काम करना शुरू कर दिया. एक दिन पुलिस को पीसीआर कॉल मिली और इसका भंडाफोड़ हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि साउथवेस्‍ट दिल्‍ली के वसंत कुंज इलाके में एक गोदाम का जानवरों के अवैध व्‍यापार के लिए इस्‍तेमाल किए जाने की सूचना मिली थी. गोदाम में कथित तौर पर गो हत्‍या की जाती थी. इस मामले में एक आरेापी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 36 साल के अजीम रिजवी उर्फ राजा के तौर पर की गई है. वह मूल रूप से नॉर्थईस्‍ट दिल्‍ली के जफराबाद इलाके का रहने वाला बताया गया है. अधिकारियों को संदेह है कि जानवरों के अवैध व्‍यापार के इस धंधे में तीन और लोग शामिल हैं.