Home देश फाइव स्टार होटल के टॉयलेट को फेल कर रहा पटना नगर निगम...

फाइव स्टार होटल के टॉयलेट को फेल कर रहा पटना नगर निगम का शौचालय

22
0

कभी आपने सोचा है कि लोग टॉयलेट के साथ भी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं? शायद नहीं! लेकिन पटना नगर निगम ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि अब लोग खुद टॉयलेट की तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं.

आमतौर पर ऐसी सेल्फियां फाइव स्टार होटलों के बाथरूम में देखने को मिलती हैं, लेकिन अब पटना की सड़कों पर बने शौचालय भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इन शौचालयों को इस अंदाज में डिजाइन किया गया है कि बाहर से लेकर अंदर तक हर कोना तस्वीर लेने लायक है. बिल्डिंग के बाहर लिखा है ‘आई लव चकाचक पटना’ एक शानदार सेल्फी पॉइंट बन गया है. वहीं, अंदर का नजारा किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. साफ-सफाई, चमक-दमक और मॉडर्न सुविधाएं देख कर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. मोबाइल निकालकर एक तस्वीर जरूर खींचेंगे.