राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। हर दिन कोई ना कोई नेता कभी जात पात की तो कोई गौत्र की बात कर रहा है। कोई किसी के मां की तो कोई किसी के बाप की बात कर रहा है। यहां तक की भगवान राम जो चुनावों में अक्सर नेताओं के मुखारबिंद पर रहते थे वहीं आज कल हनुमान जी ने भी चुनाव प्रचार में अपनी जगह बना ली है।
बात कर रहे है आरोप प्रत्यारोप की तो भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है। रविशंकर प्रसाद ने बीकानेर में बात करते हुए बताया की राहुल गांधी विकास पर बहस से भागकर गौत्र की बातें कर रहे हैं।
रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा की देश की राजनीति में ऐसा पहली बार सामने आया है कि जाति और समुदाय की बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा क्या राहुल विकास पर बहस से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां विकास की बजाय गौत्र की बातें की जा रही हैं।
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की गुजरात में वह खुद को शिवभक्त बताते हैं तो पुष्कर में गौड़ ब्राम्हण गौत्र दत्तात्रेय बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने विकास की राजनीति की है, और हम विकास को तराजू में नहीं तौलते। आपकों बता दें की राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए इस समय प्रचार चरम पर है और 7 दिसंबर को मतदान होने वाले है और 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने वाले है।