राजस्थान में चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है हर पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में पूरे जी जान के साथ लग गए है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, वसुंधरा राजे, कांग्रेस की और से राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने अपना पूरा दम दिखा दिया है।
इधर आज भी प्रदेश में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है जहां भाजपा की और से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कुचसामन सिटी में सभा कर रहे है तो वहीं सीएम राजे पाली जिले के कई क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन सबके बीच जहां अशोक गहलोत अब से पहले दौसा जिले के लालसोट में सभा कर चुके है तो सचिन पायलट भी रैली के लिए निकली चुके है।
इधर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दौसा के लालसोट में आज प्रत्याशी प्रसादी लाल मीणा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा की मौजूदा भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और केवल हेलीकाॅप्टर में घूमने का काम किया है।
उन्होंने लोगों से संबोधन के दौरान कहा की प्रदेश में अगर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए घोषणा पत्र में जो वादे किए गए है वो हर हाल में पूरे किए जाएंगे।