राजनांदगांव। जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा नीट परीक्षा 2026 के लिए निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिले में कुल 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिनका समुचित रूप से भ्रमण एवं मूल्यांकन किया गया। जिले से लगभग 2026 परीक्षार्थी नीट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (नीट) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा कक्षों, परिसर, सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं का व्यवस्थित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, केन्द्रीय विद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य एवं नोडल सिटी कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार शामिल थे। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुरक्षित, शांत एवं निष्पक्ष परीक्षा वातावरण उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही परीक्षा दिवस पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, सीसीटीवी व्यवस्था, बैरिकेटिंग एवं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



