राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी के दृष्टिगत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पटवारियों, समिति प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन का महत्वपूर्ण कार्य है और सभी इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने धान खरीदी के लिए बचे हुए शेष दिनों में कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वास्तविक किसानों की शुद्ध धान की खरीदी करें। इसमें किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। सत्यापन के दौरान किसानों से अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए। वास्तविक किसान की शुद्ध धान की खरीदी करने के लिए सभी ईमानदारी एवं सतर्क होकर कार्य करें। किसानों को धान उपार्जन केन्द्रों में धान की बिक्री में दिक्कत नहीं होनी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। धान की एन्ट्री, भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण के कार्य लगातार करते रहे। उन्होंने सभी अधिकारयों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के कार्य के दौरान लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमाओं में चेक पोस्ट पर कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सघन निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कोचियों एवं बिचौलियों के अवैध धान के परिवहन तथा संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना देने कहा। उन्होंने सभी को सजग होकर ईमानदारी से कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने अवैध धान खपाने का प्रयास करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों पर निडर होकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पटवारियों, डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों और समिति प्रबंधकों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



