राजनांदगांव। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 सहित तम्बाकू मुक्ति के लिए अन्य कानून, तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के संबंध में बताया गया। राज्य सलाहकार डॉ. आनंद वर्मा द्वारा सभी विभागों को समन्वय कर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत चालानी कार्य, शालाओं को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित करना तथा ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त करने के दिशा निर्देश के संबंध में जानकारी दी गई। जिला कानूनी सलाहकार ख्याति जैन द्वारा कोटपा अधिनियम एवं अन्य तंबाकू नियंत्रण कानून की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा जिले में तम्बाकू नियंत्रण हेतु कोटपा चालानी एवं सभी शालाओं व शासकीय कार्यालय को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर तंबाकू मुक्त बनाने कहा। उन्होंने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला सलाहकार डॉ. निहारिका टोपनो, सामाजिक कार्यकर्ता गीतू साहू सहित पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, दन्त चिकित्सक सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न



