Home News राजस्थान में सचिन पायलट ने जीत के लिए चली ये नई चाल,...

राजस्थान में सचिन पायलट ने जीत के लिए चली ये नई चाल, भाजपा को जल्द ढूंढना होगा तोड़…

15
0

राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर आ चुके है और प्रदेश की दो सबसे बड़ी पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है। जहां भाजपा यह कह रही है की हम दावे के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रहे है तो वहीं कांग्रेस कह रही है की भाजपा का अबकी बार प्रदेश से सफाया होने वाला है। आपकों बता दें की इन दावों और वादों के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर भी खूब चल रहे है।

आज जहां पूरे राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,सीएम वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार में जुटी है तो इधर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी आज अलग अलग छह से सात सभाएं की है।

इधर आज सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा को वायदे पूरे नहीं करने पर जनता से माफी मांगनी चाहिए। पायलट ने आज कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर पत्रकारों से यह बात कही।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल के वादे ही पूरे नहीं किए और अब फिर से नया घोषणा पत्र जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व घोषणाओं को पूरा नहीं किया और आज नौजवानों को भत्ता देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो घोषणा पत्र में जो वादे किए गए है उन्हें पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here