राजस्थान में विधानसभा चुनावाें के बीच रोज प्रचार के नए नए तरीके सामने आ रहे है, कोई वोट नहीं देने पर जहर खाने का बात कह रहा है तो कोई किसी के गौत्र को लेकर तंज कस रहा हैै। इधर भगवान राम तो वैसे ही चुनावों में पार्टियों के मुंह पर रहते है अब हनुमान जी को भी नहीं छोड़ रहे है। जी हां हाल ही में दो दिन पूर्व राजस्थान में चुनाव प्रचार करने आए भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब संकट में आ घिरे है।
इधर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। आपकों बात दें की कांग्रेस पार्टी महासचिव सुशील शर्मा के बयान के अनुसार इस बारे में निर्वाचन आयोग और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है।
कांग्रेस की और से शिकायत की गई है की यूपी के सीएम योगी के भाषणों से राजस्थान में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका है। पार्टी ने इस बारे में योगी के बजरंग बली हनुमान को दलित बताने संबंधी बयान का भी जिक्र किया है।
कांग्रेस की माने तो योगी के इस प्रकार के भाषण आदर्श आचार संहिता, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश, जनप्रतिनिधि कानून और भारतीय दण्ड संहिता के तहत दण्डनीय अपराध हैं। आपकों बता दें की योगी ने सीकर में एक चुनावी सभा के दौरान यह भी कह दिया था की कांग्रेस को अली मुबारक हमे तो हनुमान ही चाहिए, इसके अलावा वो अपने भाषण में भगवान हनुमान को भी दलित बताकर फंस गए है