छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने इस बार जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाते हुए महादेव घाट इलाके में IED ब्लास्ट किया. इस विस्फोट में बीएसएफ के 4, डीआरजी के एक जवान के अलावा एक आम नागरिक भी घायल हो गया है.
इस हमले के तुरंत बाद वहां पहुंची बैकअप टीम ने इन घायल जवानों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो जवानों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है. एसपी मोहित गर्ग ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की. जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. एहतियात के तौर पर जवानों ने राहगीरों को CRPF कैंप में रोक लिया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी रवाना कर दी गई. सुरक्षा के मद्देनजर जवानों ने महादेव घायल इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है.