Home News छत्तीसगढ़ : बेमेतरा जिले में स्थित बोरसी की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट...

छत्तीसगढ़ : बेमेतरा जिले में स्थित बोरसी की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट की दंडाधिकारी जांच होगी, सीएम विष्णुदेव साय ने जारी किया आदेश…

77
0

छत्तीसगढ़ : बेमेतरा जिले में स्थित बोरसी की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट की दंडाधिकारी जांच होगी, सीएम विष्णुदेव साय ने जारी किया आदेश…

छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में स्थित बोरसी की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट की दंडाधिकारी जांच होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ज्ञात हो की 12 से अधिक लोगों के मौत हो गई है। इस विस्फोट में बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर तौर से घायल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं।

सीएम साय ने आगे लिखा कि घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

ज्ञात हो कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि बारूद फैक्ट्री में बोरसी, हल्दी, उपरा, फिरदा के करीब 400 से 500 लोग काम करते हैं। सुबह के समय कम लोग थे। फैक्ट्री में किसी तरह की सावधानी वहां नहीं बरती जाती थी, इसलिए विस्फोट को लेकर हमेशा भय बना रहता था।