राजवाड़े परिवार से नाता रखना वाले टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्री हैं और प्रदेश कांग्रेस में अच्छा खासा रुतबा रखते हैं. छत्तीसगढ़ में नंबर टू की हैसियत वाले टीएस सिंह देव एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं.
वह इस बार मुख्यमंत्री पद की रेस में भी हैं. प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में गिने जाने वाले टीएस सिंह देव सरगुजा जिले की अंबिकापुर सीट से फिर से किस्मत आजमा रहे हैं. लोग उन्हें टीएस बाबा के नाम से भी पुकारते हैं. वह अविवाहित हैं.
71 साल के टीएस सिंह देव का पूरा नाम त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था. जबकि उनकी स्कूली शिक्षा मध्य प्रदेश में हुई. बाद में वे छत्तीसगढ़ की राजनीति में नंबर टू की हैसियत तक पहुंच गए. टीएससिंह देव सरगुजा राजघराने से नाता रखते हैं और यह राजघराना लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ है. टीएससिंह सरगुजा राजघराने के 118वें महाराज हैं.
अंबिकापुर सीट से जीत की हैट्रिक
इतिहास में MA करने वाले टीएससिंह देव ने अपने राजनीतिक शुरुआत 1983 में अंबिकापुर नगरपालिका से की. वह यहां परिषद के पहले अध्यक्ष बने. फिर वह विधानसभा चुनाव लड़ने लगे. अंबिकापुर सीट से चुनावी जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. अंबिकापुर सीट से पहली बार 2008 में जीते फिर 2013 और 2018 में भी विधायक चुने गए.
साल 2013 में कांग्रेस ने टीएस सिंह देव को विधायक दल का नेता चुना. बाद में वह विधानसभा में विपक्षी दल के नेता बने. 2018 के चुनाव के दौरान कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंह देव ही थे. 2023 में टीएस सिंह देव फिर से अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. अपने चुनावी हलफनामे में उनके पास 1.70 लाख रुपये कैश हैं. उनके पास 10,99,33,559 रुपये की कुल चल संपत्ति है.
5 साल में संपत्ति में आई गिरावट
हालांकि 2018 के मुकाबले इस बार उनकी संपत्ति में गिरावट आई है. पिछले चुनाव में उन्होंने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी दी थी, लेकिन 2023 के हलफनामे में उनके पास 447.77 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से उनके पास 436.71 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जबकि चल संपत्ति 10.99 करोड़ रुपये हैं.
चल संपत्ति में उनके पास कई बैंकों में जमा राशि, बीमा और निवेश की राशि शामिल है. साथ ही उनके पास कई महंगी कारें भी हैं. साथ ही उनके पास एक राइफल (.22 बोर) और एक बंदूक (12 बोर) है जिनकी कीमत 1.50 लाख है.