Home News छत्तीसगढ़ : ‘केंद्र सरकार भाजपा’ पर ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल’ ने किया...

छत्तीसगढ़ : ‘केंद्र सरकार भाजपा’ पर ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल’ ने किया करार पलटवार…

137
0

चुनावी दौर में केंद्र से अपने हक के रूपये मांगती रही प्रदेश सरकार पर भाजपा बार-बार आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार यहां के संसाधन, यहां के धन को लूटकर, कमीशन खोरी कर दिल्ली तक अपने आलाकमान तक पहुंचाती है।

मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के लिए ATM हैं बार-बार लगातार वार के बाद अब इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया कहा कि,

हां मैं ATM हूं लेकिन प्रदेश की जनता के लिए कितनी सच्चाई है इस आरोप में, क्या ये महज चुनावी माहौल ख़राब करने के लिए यह आरोप है?

चुनावी दौर में कुछ बड़े आरोप पर बहस लगातार जारी है। ऐसा ही एक आरोप है जो देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर तमाम भाजपा नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाते हैं। जिसपर अब स्वयं मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है।

रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बार-बार कांग्रेस पर ये आरोप लगाते हैं कि छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया, मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं ATM हूं। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मैं हर 15 दिन, हर महीने बटन दबाता हूं और गरीब परिवारों किसान मजदूर बेरोजगारों के खातों में पैसा जाता है।

मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने करारा वार करते हुए कहा कि,

प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक जेब में थोड़ा पैसा डालकर, दूसरे जेब से ज्यादा पैसा निकाल रही है। पांडे ने कहा कि भूपेश सरकार पैसा डालती है ATM की तरह लेकिन निकालती है बैंक की तरह।

प्रदेश में राम वन गमन पथ, माता कौशल्या धाम, छत्तीसगढिया पर बीजेपी को चौतरफा चित करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरकार के मुखिया होने के साथ-साथ मौजूदा वक्त में देशभर में कांग्रेस के बेहद मजबूत चेहरे हैं। जिस पर लगातार वार कर भाजपा कांग्रेस को घेरकर माहौल बनाना चाहती है।