Home News Haridwar कांवड़ को लेकर डॉक्टरों से मांगा सहयोग

Haridwar कांवड़ को लेकर डॉक्टरों से मांगा सहयोग

21
0

उत्तराखंड ; बहादराबाद थाने में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत क्षेत्र के सरकारी और निजी अस्पतालों के संचालकों और डॉक्टरों के साथ बैठक की गई.

पुलिस ने कांवड़ यात्रा में आने वाले यात्रियों को इलाज में प्राथमिकता देने की अपील की.

उधर डॉक्टरों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि अस्पताल में किसी भी तरह से मरीज को परेशानी नहीं होती है.

कांवड़ यात्रा में भी डॉक्टरों की तरफ से कोई समस्या नही होंगी.


थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और मंगलमय श्री हॉस्पिटल सहित पंद्रह से ज्यादा अस्पतालों के डॉक्टरों से कहा कि कांवड़ियों के साथ सड़क दुर्घटना या अप्रिय घटना होने पर त्वरित इलाज की व्यवस्था हो, उसके साथ ही स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी जाए. इस दौरान डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. अभय सिंह, डॉ. संदीप कुमार, संजय भारती, डॉ. अंजलि चौहान, डॉ. आदित्य कुमार, सुनील लहरी, संदीप चौहान, डॉ. शहनाज आदि मौजूद थे.

रक्तदान शिविर में 402 यूनिट रक्त एकत्र किया


शिव शक्ति सेवा समिति ने सिडकुल के निजी होटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मां गंगा ब्लड बैंक, जीवन ज्योति ब्लड बैंक, ब्लड बैंक हरिद्वार और एम्स ऋषिकेश की टीम के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 402 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.


आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया. साथ ही सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने रक्तदान शिविर का जायजा लिया. इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है.

समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया की शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, राजेश पब्बन, राजेश सैनी, मुकेश शर्मा, रोहित भाटिया, रंजीत टिबरीवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, महिंद्र, मोहन झा आदि उपस्थित रहे.