दुनिया के टॉप 25 अरबपतियों की बात करें तो इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा संपत्ति का नुकसान दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी को हुआ है।
दुनिया के इन 25 अरबपतियों में सिर्फ मेटा या यूं कहें कि फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ही ऐसे बिजनेसमैन नजर आए जिनकी संपत्ति में बढ़ोतरी देखी गई है, वरना सभी की संपत्ति में कमी आई है। आइए आपको भी बताते हैं कि अरबपतियों की दुनिया में किसकी संपत्ति में कितनी गिरावट आई है।
सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को हुआ
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की संपत्ति में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है।
6 महीने से भी कम समय में अपनी संपत्ति में 90 अरब डॉलर से ज्यादा जोड़ने वाले एलन मस्क को सोमवार को 5.73 अरब डॉलर यानी 47 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 230 अरब डॉलर हो गई है. वैसे इस साल उनकी कुल संपत्ति में करीब 93 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
एलन मस्क अभी भी अपने जीवनकाल की सबसे ऊंची संपत्ति के आंकड़े से 110 अरब डॉलर दूर हैं। कुछ दिन पहले ही संपत्ति में बढ़ोतरी का आंकड़ा 100 अरब डॉलर को पार कर गया था. एलन मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी का मुख्य कारण टेस्ला के शेयरों में बढ़ोतरी है। इस साल कंपनी के शेयर में 123 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, सोमवार को कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट आई।
एशिया में सबसे ज्यादा नुकसान अडानी को हुआ
गौतम अडानी को एशिया में सबसे बड़ा नुकसान हुआ। गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 3.19 अरब डॉलर यानी 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 58.2 अरब डॉलर हो गई है. वैसे, इस साल उनकी कुल संपत्ति में 62.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। सोमवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ओटम अडानी दुनिया के 23वें सबसे अमीर बिजनेसमैन बने हुए हैं। जिसके कारण अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है। वहीं, एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 130वें सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 813 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है और उनकी कुल संपत्ति 87 बिलियन डॉलर पर आ गई है।