छत्तीसगढ़ में मानसून आने के बाद बदरा लगातार बरस रहे हैं, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं धमतरी में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार धमतरी में पिछले दो दिनों में 650 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. घरों में बारिश का पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. घरों में पानी घुसने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ड्रेनेज सिस्टम बाधित होने से शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो गई है. मानसून धमतरी में किस कदर मेहरबान है इसका अंदाजा यहां हो रही अत्याधिक वर्षा से लगाया जा सकता है.
घरों-खेतों में घुसा पानी
धमतरी में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों और ग्रामीण इलाकों में खेतों में घुस गया है, जिससे हालात बेहद खराब हो चुके है. खेतों में घुटने तक पानी भर जाने से लोगों द्वारा लगाई गई धान की क्यारियां भी डूब गई है. लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही है साथ ही लोगों को अन्य कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
धमतरी तहसील में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार धमतरी तहसील में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. यहां पिछले दो दिनों में 153 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि कुरुद में 122.5, भखारा में 109 मिमी, कुकरेल में 107 मिमी और नगरी में 31.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं बेलरगांव में सबसे कम 14.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है.
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे धमतरी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. जून माह में हुई 650 मिमी से ज्यादा बारिश ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की आशंका है.