भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद शुभ साबित हुआ.
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बैंक के विलय की खबर आते ही बैंक शेयरों में खरीदारी लौट आई, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा।
बैंक निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।
आज कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 446 अंक की उछाल के साथ 63,416 अंक पर बंद हुआ, जबकि बोल्सा नैशनल का निफ्टी 126 अंक की उछाल के साथ 18,817 अंक पर बंद हुआ।
आज कारोबार में सबसे अच्छी तेजी बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में देखने को मिली। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 44,000 के पार निकल गया।
बैंक निफ्टी 480 अंक की उछाल के साथ 44,121 अंक पर बंद हुआ। अन्य सेक्टरों पर नजर डालें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी देखने को मिली। जबकि ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।मिड कैप शेयरों में खरीदारी के चलते मिड कैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप शेयर भी शानदार उछाल के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है.
बाजार बंद होने पर बीएसई का बाजार पूंजीकरण 292.11 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 290.67 लाख करोड़ रुपये था।
आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.44 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया. हालांकि, बुधवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे। इससे पहले बुधवार को बाजार बंद रहता था. लेकिन अब ईद की छुट्टी गुरुवार को होगी.