छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया. नक्सलियों ने भांसी-बचेली के करीब रेलवे ट्रैक की पटरियां उखाड़ दीं. इस वजह से एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस नक्सली वारदात में किसी के घायल होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी लगातार रेलवे गार्ड और इंजन चालक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं घटना के साथ घटनास्थल की ओर सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है.
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक, नक्सल एलओएस कमांडर अनिल उस इलाके में देखा गया था. बताया जा रहा है कि उसी के नेतृत्व में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.